You are currently viewing Why UIIT Ahmedabad is the best for technical education?

Why UIIT Ahmedabad is the best for technical education?

उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रश्न और  उत्तर 

उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद गुजरात स्थित एक उच्च गुणवत्ता वाला इंस्टीट्यूशन है जोकि आईटी कोर्सेस, टेक्निकल कोर्सेस, कंप्यूटर कोर्सेस तथा स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रसिद्ध है। उड़ान इंस्टीट्यूट आईएसओ 9001-2015 सर्टिफाइड है और सरकार द्वारा मान्य संस्थान है। इस संस्थान का नारा है “राइट प्लेस फॉर द ब्राइट फ्यूचर”.


प्रश्न: उड़ान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा कौन कौन से कोर्सेस कराए जाते हैं?

उत्तर: उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा निम्नलिखित कोर्सेस उपलब्ध कराए जाते हैं:

१: टैली प्राइम (जीएसटी + टैक्स रिटर्न फाइलिंग + सीए ट्रेनिंग)
2: बेसिक कंप्यूटर कोर्स (एम एस ऑफिस)
३: सीसीसी (कोर्स ओन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट)
4: एडवांस्ड डिजीटल मार्केटिंग कोर्स
5: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
6: ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स
7: एडवांस्ड ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स
८: वेबसाइट डिजाइनिंग & डेवलपमेंट
9: फ्रंट एंड डेवलपर कोर्स
1०: बैक एंड डेवलपर कोर्स
११: फुल स्टैक डेवलपर कोर्स
१२: टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स
१३: ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स
१४: साइबर सिक्योरिटी कोर्स
१५: डाटा साइंस कोर्स
१६: पाइथन, जावा, पीएचपी, लारवेल, माई SQL
१७: कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम 
१८: अन्य ५० से अधिक शॉर्ट टर्म कोर्सेस उपलब्ध हैं


प्रश्न : क्या उड़ान इंस्टीट्यूट द्वारा कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाता है?

उत्तर: हां, उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा कोर्स पूरा होने के बाद ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है उसके बाद सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है। यदि कोई स्टूडेंट परीक्षा को पास नहीं कर पाता है तो उसे बिना कोई अन्य शुल्क लिए दोबारा से कोर्स पूरा करवाकर परीक्षा ली जाती है।

प्रश्न: क्या उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा जारी सर्टिफिकेट मान्य है?

उत्तर: जी हां, उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद गुजरात द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भारत सहित विदेशों में भी मान्य है।


 प्रश्न: उड़ान इंस्टिट्यूट की कितनी ब्रांचेस हैं और कहां कहां पर हैं?

उत्तर: वर्तमान में उड़ान  इंस्टीट्यूट की अहमदाबाद में 5 ब्रांचेस हैं जो कि अलग अलग एरिया में स्थित हैं।

उड़ान इंस्टीट्यूट की हेड ब्रांच: ४०१, ४०४ भागीरथ आइकन, गुरुकृपा ब्रिज के पास, नारोल असलाली हाइवे, नारोल में स्थित है।

उड़ान इंस्टीट्यूट की दूसरी ब्रांच: २०७ रश्मि साउथपार्क, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के पास, न्यू नारोल में स्थित है।  

उड़ान इंस्टीट्यूट की तीसरी ब्रांच: ०१ पार्थ शॉपिंग सेंटर, पार्थेश्वर महादेव मंदिर के बगल, ईसनपुर – वटवा रोड, ईसनपुर में स्थित है।

उड़ान इंस्टीट्यूट की चौथी शाखा: ३०३ ट्रेड स्क्वायर, आईसी आइसी आई बैंक के ऊपर, खोखरा सर्कल मणिनगर, अहमदाबाद।

उड़ान इंस्टीट्यूट की पांचवी ब्रांच: २०३ २०४ द निकोल ट्रेड सेंटर, विराट नगर रोड, क्रोमा शोरूम के पास, नेशनल हैंडलूम के पास, निकोल अहमदाबाद।


प्रश्न: क्या उड़ान इंस्टीट्यूट आईएसओ सर्टिफाइड है?

उत्तर: जी हां, उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आईएसओ ९००१- २०१५ सर्टिफाइड है।


प्रश्न: उड़ान इंस्टीट्यूट के सेंटर्स में क्या क्या सुविधाएं हैं?

उत्तर: उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद का सबसे अधिक सुविधा व गुणवत्ता से युक्त इंस्टीट्यूशन है: यहां पर एयर कंडीशन क्लास रूम हैं, पीने के लिए शुद्ध फिल्टर किया हुआ पानी मिलता है। साफ सुधरा टॉयलेट मिलता है जिसकी नियमित साफ सफाई की जाती है। संस्थान सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से युक्त है तथा फायर स्टेफी का पूरा इंतजाम किया गया है।


प्रश्न: उड़ान इंस्टीट्यूट में कौन एडमिशन ले सकता है? अथवा उड़ान इंस्टीट्यूट से कोर्स करने की कोई न्यूनतम योग्यता, या न्यूनतम आयु की आवश्यकता है?

उत्तर: उड़ान इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आयु की कोई बाध्यता नहीं है। किसी भी उम्र का व्यक्ति उड़ान से कोर्स कर सकता है। साथ ही साथ किसी भी प्रकार की न्यूनतम शिक्षा की आवश्यकता नहीं है।


प्रश्न: क्या उड़ान इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक है?

उत्तर: जी नहीं, उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा हिंदी, गुजराती और इंग्लिश; तीनों भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाती है। जरूरी नहीं है कि जिसको इंग्लिश आती है वहीं कोर्स करे।


प्रश्न: क्या उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद से कोर्स पूरा करने के बाद जॉब दिलाई जाती है?

उत्तर: जी हां, उड़ान इंस्टीट्यूट द्वारा कुछ ऐसे कोर्सेस डिजाइन किए गए हैं जिसमें १०० % जॉब गारंटी प्रदान की जाती है। जॉब गारंटी के सिवाय बाकी कोर्सेस पूर्ण करने पर जॉब के लिए १०० प्रतिशत सहायता की जाती है। उड़ान इंस्टीट्यूट के द्वारा अबतक हजारों लोगों को जॉब दिलाई जा चुकी है।


प्रश्न: क्या उड़ान इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क जॉब इंटरव्यू की तैयारी करवाई जाती है?

उत्तर: जी हां, उड़ान इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद अपने स्टूडेंट्स को फ्री में जॉब इंटरव्यू की तैयारी करवाई जाती है।

हमें आशा है कि आपके सभी सवालों के जवाब हमने दे दिए हैं लेकिन फिर भी यदि आपके मन में उड़ान इंस्टीट्यूट को लेकर कुछ प्रश्न हैं तो आप हमारे ब्रांच पर विजिट कर सकते हैं या फिर हमें ९९०९०८१५५५ पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

धन्यवाद


Ahmedabad me Sabse Best Computer Training Institute

Computer Classes in Vatva Ahmedabad

Best Computer and IT Classes in Ahmedabad

Computer Classes in Odhav Ahmedabad

Computer Classes in Nikol Ahmedabad

Computer Classes in Isanpur Ahmedabad


Send us your Inquiry
Select Course / कोर्स का चयन करें